CBSE Class – 4 Hindi NCERT Solutions रिमझिम पाठ- 4. पापा जब बच्चे थे

CBSE Class  4 Hindi
NCERT Solutions
रिमझिम पाठ- 4. पापा जब बच्चे थे

तुम्हारी बात
(क) पापा ने जितने काम सोचे, उनमें से तुम्हें सबसे दिलचस्प काम कौन-सा लगता है? क्यों?
उत्तर- 
मुझे वायुयान चालक बनना सबसे दिलचस्प काम लगा  क्योंकि वायुयान चालक बनकर मैं आसमान में उड़ने का मजा ले सकता हूँ|
(ख) क्या तुम्हें भी घर में बता या जाता है कि तुम्हें बड़े होकर क्या काम करना है ? कौन - कौन कहता है ? क्या कहता है ?
उत्तर -
 हाँ, मुझे घर में भी बताया जाता है कि मुझे बड़े होकर क्या काम करना है| मेरी मम्मी कहती कि मैं डॉक्टर बनूँ, जबकि पापा कहते हैं कि मैं इंजीनियर बनूँ |
(ग) अपनी मम्मी या पापा से बात करो कि वह जब बच्चे थे तब वे बड़े होकर क्या करने की सोचते थे?
उत्तर- 
मेरे पापा जब बच्चे थे तब उन्हें खेलने में बहुत मजा आता था इसलिए वह खिलाड़ी बनना चाहते थे| बाद में जब स्कूल में उन्होंने देखा कि सारे बच्चे टीचर का कहना मानते हैं तो उन्होंने टीचर बनने की सोची| फिर उन्हें लगा कि ड्राइवर बनने में तो बहुत मजा है, खूब घूमने को मिलेगा| फिर उन्होंने सोचा कि वह पुलिसवाला बनकर सब पर रोब मारेगें |
(घ) अपने घर के किसी भी एक सदस्य से उसके काम के बारे में जानकारी हासिल करो |
प्रश्न- पता करो उसके काम को किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर -
 मेरी अंकल एक ऑफिस में काम करते हैं| उन्हें क्लर्क के नाम से जाना जाता है|
प्रश्न- उस काम को अच्छी तरह करने के लिए कौन-कौन सी बातें मालूम होनी चाहिए ?
उत्तर-
 उस काम को अच्छी तरह करने के लिए हिंदी और अंग्रेजी पढ़ना-लिखना आना चाहिए| हिसाब-किताब करना आना चाहिए| कंप्यूटर चलाने की जानकारी होनी चाहिए|
प्रश्न- उन्हें अपने काम में किन बातों से परेशानी होती है ?
उत्तर-
 जब वह किसी एक काम को कर रहे होते हैं और बीच में कोई दूसरा काम लेकर पहुँच जाता है, तब उन्हें परेशानी होती है|

कहानी से आगे
शुरू-शुरू में पापा चौकीदार बनना चाहते थे|
(क) चौकीदार रात को भी काम करते हैं| इसके अलावा और कौन-कौन से कामों में रात को जागना पड़ता है?
उत्तर- 
अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर और नर्सों को रात को जागना पड़ता है| ड्राइवर, पुलिस वाले, फ़ौजी, कॉल सेंटर वाले भी रात को जागकर काम करते हैं|
(ख) क्या तुम किसी व्यक्ति को जानते हो जो एक से ज्यादा तरह के काम करता है ? उस व्यक्ति के बारे में बताओ |
उत्तर -
 मेरे पडोसी अंकल एक से ज्यादा तरह के काम करते हैं| वे सुबह-सुबह दूध बाँटते हैं| फिर एक फैक्टरी में ड्यूटी करने जाते हैं| शाम को गोलगप्पे की दुकान लगाते हैं|

पापा खेलें-शेख चिल्ली कहता है
पापा अपने पैर से कान के पीछे नहीं खु जा पाते थे | आओ देखें, तुम कौन-कौन से काम कर सकती हो ! एक खेल खेलते हैं| खेल का नाम है- शेखचिल्ली कहता है | तुममें से एक बनेगा शेख चिल्ली | जो शेखचिल्ली कहेगा , बा की सबको वैसे ही करना है |
शेखचिल्ली इस तरह के आदेश दे सकता है -
शेखचिल्ली कह ता हैं - अपने दाएं हाथ को सिर के पीछे से ले जाकर नाक को पकड़ो
अपने दाएं हाथ को दा यी टाँग के नीचे से ले जाकर दा याँ कान पकड़ो |
शेखचिल्ली कह ता हैं - खड़े होकर झुको|
अपने हाथों से पैरों को छु ओ|
सर अपने घुटनों से लगाओ
ध्यान रहे , तुम्हें केवल वही आदेश मानना है जिसके साथ जुड़ा हो - शेखचिल्ली क हता है ! अगर तुमने कोई और आदेश मान लिया तो तुम खेल से बाहर हो जाओगे |

सोच-विचार
अफसर के जाने के बाद पापा बहुत सोचते रहे | बताओ, वह क्या-क्या सोच रहे होंगे ? सही(सत्य ) का निशान लगाओ |

यह अफ सर आख़िर है कौन ?
अब मैं रोज़ - रोज़ अपना इरादा नहीं बदल सकता |
कुत्ता बनना बड़ा कठिन काम है |
ये फौजी अफसर मुझ पर हँसा क्यों नहीं , बाकी सब तो हॅसते हैं |
इस अफसर को कुत्ता बनना नहीं आता | इसलिए मुझे बहका रहा है |
उत्तर -
 यह आखिर कौन सा अफसर है?
* अब मैं रोज-रोज अपना इरादा नहीं बदल सकता|
* कुत्ता बनना बड़ा कठिन काम है|
* यह फौजी अफसर मुझ पर हँसा क्यों नहीं, बाकी सब तो हँसते हैं|
* इस अफसर को कुत्ता बनना नहीं आता इसलिए मुझे बहका रहा है|
* मुझे तो पता नहीं कि इंसान किसे कहते हैं|
* मैं इंसान बनना चाहता हूँ|

अगर.....
पापा ने कहा, “अपना ठेला मैं स्टेशन के पास ही खड़ा करूँगा|”
(क) अगर तुम पापा की जगह होतीं तो ठेला कहाँ लगातीं? ऐसा तुमने क्यों तय किया?
(ख) अगर तुम रेल से सफ़र करोगी तो तुम्हे प्लेटफॅार्म और रेलगाड़ी में कौन-कौन लोग नज़र आएँगे?
उत्तर-(
क) अगर मैं पापा की जगह होती तो बाजार में ठेला लगाती| ऐसा मैंने इसलिए तय किया क्योंकि बाज़ार में अधिक बिक्री होगी|
(ख) प्लेटफॅार्म और रेलगाड़ी में मुझे मुसाफिर, कुली, टी.टी.ई., सिपाही, सामान बेचने वाले आदि नज़र आएँगे|

परिवार
पापा के पापा को दादा कहते हैं| इन्हें तुम अपने घरमें क्या कहकर बुलाओगी?
पापा के पापा

माँ के पापा

पापा की माँ

माँ की माँ

पापा के बड़े भाई

माँ के भाई

पापा की बहन

माँ की बहन

पापा के छोटे भाई

बहन के पति

उत्तर-

दादा जी

नाना जी

दादा जी

नानी जी

ताऊ जी

मामा जी

बुआ जी

मौसी जी

चाचा जी

जीजा जी

एक शब्द के बदले दूसरा
पापा को वायुयान चालक बनने की सू झी| इसके बाद उन्होंने अभिनेता बनने की सो ची| इसके अलावा वह जहाज बनाना चाहते थे |
ऊपर के वाक्य में उन्होंने और वह का इस्तेमाल पापा की जगह पर हुआ है | हम अक्सर एक ही शब्द को दोहराने की बजाय उसकी जगह किसी दूसरे शब्द का इस्तेमाल करते हैं मैं , तुम , इस ऐ से ही शब्द है |
(क) पार्ट में ऐसे शब्दों के पाँच उ दाह रण छाँटो |
उत्तर -
(1) पापा जब बच्चे थे तो उनसे अक्सर पूछा जाता था|
(2) मगर उनका जवाब हर बार अलग-अलग होता था|
(3) उन्हें पक्का यकीन था कि वह बड़े होकर चौकीदार ही बनेंगे|
(4) यह सचमुच समस्या थी|
(5) उसे अगली यात्रा के लिए तैयार करना होता है|
(ख) इनकी मदद से वाक्य बनाओ |
उत्तर -
(1) उनसे - राधा ने उनसे कोई बात नहीं की|
(2) उनका - अभिनव उनका बड़ा भाई है|
(3) उन्हें - उन्हें क्यों नहीं आए|
(4) यह - यह पूनम की किताब है
(5) उसे - उसे आइसक्रीम बहुत अच्छी लगती है|

कौन-किसमे तेज
* सभी बच्चे और बड़े किसी न किसी काम में माहिर होते हैं | कोई साईकिल चलाने में होशियार होता है तो कोई चित्र बनाने में तेज होता है | तुम्हारे दोस तों और परिवार में कौन किस काम में माहिर है ? उनके नाम लिखो |

जो बढ़िया कहनी गढ़ सकते हैं .......
जो खूबसूरत कढ़ाई कर सकते हैं .......
जो कलाबाजिया ँ खा सकते हैं .......
जो दूसरों की बढ़िया नकल उतार सकते हैं .....
जो हा थ से बढ़िया स्वेटर बुन सकते हैं ......
जो सबके सामने किसी चीज के बारे में दो मिनट तक बता सकते हैं ...
जो कठिन पहेलिया सुलझा सकते हैं .......
जो खुलकर जोर से ह ँ स सकते हैं .......
जो तरह - तरह की आवाजे बना सकते हैं ......
जो अंदाजे से ही चीजों का सही मा प या वजन बता सकते हैं ...
जो बढ़िया अभिनय कर सकते हैं ........
जो बेकार पड़ी चीजो से सुंदर चीजें बना सकते हैं .
उत्तर - 
बच्चे अपने दोस्त और परिवार के उन लोगों के नाम लिखे जो यह काम करने में माहिर हैं|

तुम किन-किन चीजों में माहिर जो, यह भी बताओ |
उत्तर - 
में ड्राइंग बनाने, क्रिकेट खेलने और गिटार बजाने में माहिर हूँ|
नोट - बच्चे अपनी रुचि के अनुसार लिखे कि वे किन चीजों में माहिर हैं| जैसे ड्राइंग, गीत गाना, क्रिकेट खेलना, पढ़ना-लिखना, तबला बजाना आदि|

कैसे थे पापा
नीचे लिखी पंक्तियाँ पढो| इन पक्तियों के आधार पर बातों कि तुम पापा के बारे में क्या सोचती हो?
(क) पापा के पास जवाब हमेशा तैयार होता था|
ऐसा लगता है कि पापा बहुत चतुर थे|
(ख) पापा का जवाब हमेशा अलग-अलग होता था|
ऐसा लगता है कि ..............
(ग) मैं छोटे बच्चों को मुफ्त में आइसक्रीम दिया करूँगा|
ऐसा लगता है कि .............
(घ) रात में करने के लिए होता ही क्या है? रात में मैं चौकीदारी करूँगा|
ऐसा लगता है कि ..........
उत्तर-(
क) पापा बहुत चतुर थे|
(ख) पापा चंचल मन वाले थे और वे भ्रम में पड़े  हुए थे|
(ग) पापा बच्चों से बहुत प्यार करते थे|
(घ) पापा हमेशा काम करते रहना चाहते थे|
 
close
Display Ads Size 340x55